जकार्ता। इंडोनेशिया के मोलुका सागर में भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। इस भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह तीन बजकर 42 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र कोता तर्नेत से 134 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में जमीन से 41 किलोमीटर (25 मील) गहराई में स्थित था।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है। इंडोनेशियाई मौसम, जलवायु एवं भूभौतिकी एजेंसी के अधिकारी हेंद्रा रहमान ने बताया कि तर्नेत द्वीप और सुलावेसी द्वीप पर मानादो में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। (भाषा)