भूकंप के बाद माउंट आसो ज्वालामुखी में विस्फोट

शनिवार, 16 अप्रैल 2016 (15:49 IST)
टोकियो। जापान में भूकंप के बाद सबसे बड़े ज्वालामुखी माउंट आसो में शनिवार सुबह 8.30 बजे विस्फोट हुआ जिसके बाद क्षेत्र में 100 मीटर की ऊंचाई में घना काला धुआं फैल गया।

 
पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके की एक रिपोर्ट के अनुसार ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने माउंट आसो के लिए 5 नंबरों वाली सूची में अलर्ट का स्तर 2 निर्धारित किया है।
 
गौरतलब है कि जापान के दक्षिणी क्षेत्र में आए जबरदस्त भूकंप में 11 व्यक्तियों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र दक्षिणी क्षेत्र के समीप था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 मापी गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें