जिनेवा। अफ्रीकी देश कांगो में जानलेवा बीमारी 'इबोला' संक्रमण के मामले 21 से बढ़कर 29 तक पहुंच गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रवक्ता क्रिश्चियन लिंडमियर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
लिंडमियर ने बताया कि आज सुबह तक ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 29 तक हो गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन कुल मिलाकर 416 लोगों की जांच की गई है, जो किसी न किसी रूप में पीड़ितों के संपर्क में आए थे। (वार्ता)