इक्वाडोर में बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत

रविवार, 16 जुलाई 2017 (09:53 IST)
क्विटो। इक्वाडोर में एक बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई और 30 व्यक्ति घायल हो गए जिसमें से 1 की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई, जब मध्य इक्वाडोर के राजमार्ग पर एक बस चलते-चलते पलट गई और उसमें आग लग गई।
 
ईसीयू911 आपात सेवा द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में पुलिस कर्नल क्रिस्टियन बैरिएरो ने कहा कि यह दुर्घटना शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब 10 बजे राजधानी क्विटो और एंडीन के शहर लामाना के बीच राजमार्ग पर हुई।
 
नेशनल ट्रांजिट एजेंसी के प्रमुख पाब्लो कैले ने बस के ऑपरेटर को निलंबित करने का आदेश दिया और कहा कि बस का ठीक से निरीक्षण नहीं किया गया था। घायलों को क्विटो और सैंटो डोमिंगो प्रांत के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि वे हताहतों की पहचान कर रहे हैं।
 
स्वास्थ्य मत्री वेरोनिका एस्पिनोसा ने कहा है कि 30 घायलों में से 16 को छुट्टी दे दी गई है और 14 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से 1 की हालत काफी नाजुक है। राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने ट्विटर पर लिखा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिजन के साथ हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें