वॉशिंगटन। चार्ली अपने इस चैनल पर बेकिंग टिप्स देती है और ऑट्रिगर मीडिया के हिसाब से यह चैनल हर महीने औसतन 1 लाख 27 हजार 777 डॉलर यानी कि लगभग 76 लाख 20 हजार रुपए कमाता है। विदित हो कि चार्ली की उम्र आठ वर्ष की है और एश्ली उसकी छोटी बहन है जो कि टेस्टर का काम करती है। दोनों मिलकर यूट्यूब पर अपना कुकरी शो चलाती हैं।
जहां एक तरफ लोग नौकरी पाने के लिए डिग्रियां, ट्रेनिंग और न जाने कितने इंटरव्यू का सामना करते हैं, वहीं एक आठ वर्षीय बच्ची यूट्यूब के जरिए ही हर महीने करीब 76 लाख रुपए कमा लेती है। यूट्यूब के यह स्टार्स इन दिनों किसी हॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं हैं, फिर चाहे बात पॉपुलेरिटी की हो या इनकम की।
एनऐज ने हाल ही मासिक आमदनी के हिसाब से टॉप यूट्यूब स्टार्स की सूची तैयार की थी। यह डेटा ऑट्रिगर मीडिया ने जमा किया था जिसमें टॉप-अर्निग चैनल्स को दो जॉनर्स में बांटा गया था- ब्यूटी और स्टाइल, फूड और कुकिंग। फूड एंड कुकिंग जॉनर में आठ साल की बच्ची चार्ली के चैनल चार्ली क्राफ्टी किचन को आमदनी के लिहाज से पहले स्थान पर रखा गया है।