हाथी ने खींची सेल्फी, क्या आपने देखी है

शुक्रवार, 22 मई 2015 (14:18 IST)
आपको काले मैकाक (बंदर की प्रजाति) की सेल्फी तो याद होगी। इस बार सामने आई है एक हाथी की सेल्फी, जो आपको दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगी। हाथी की इस सेल्फी को 'एल्फी' के नाम से संबोधित किया जा रहा है।
वेबसाइट 'ग्लोबलन्यूज डॉट सीए' के अनुसार सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस हाथी की सेल्फी एल्फी ट्रेंड कर रही है। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के पूर्व छात्र क्रिस्टिन लेब्लैंक ने इसे पोस्ट किया है। यह एल्फी दक्षिण-पूर्व थाईलैंड के कोह फांगान द्वीप पर ली गई।
 
लेब्लैंक ने वेबसाइट को बताया कि मैं फोटो खींच रहा था और हाथी को केला खिला रहा था, जब मेरे केले खत्म हो गए तो हाथी ने मेरा गोप्रो कैमरा लपक लिया। कैमरा टाइम लेप्स सेटिंग पर था। इसके बाद लगातार कई सेल्फी खींचती रही। लेब्लैंक ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
 
काले मैकाक ने ऐसी ही एक अद्भुत सेल्फी पिछले साल इंडोनेशिया द्वीप के सुलावेसी में ली थी। इस सेल्फी पर विकीपीडिया और फोटोग्राफर के बीच विवाद भी हुआ था। दरअसल, दोनों ही इस पर अपने स्वामित्व का अधिकार जता रहे थे। (एजेंसियां)
 
(photo Courtesy : Instagram)

वेबदुनिया पर पढ़ें