लंबे समय से टेस्ला की ऑटोनोमस वीइकल को लेकर खबरें चल रही थीं, लेकिन अब जाकर यह अस्तित्व में आई हैं। एलन मस्क का कहना है कि रोबोटैक्सी और रोबोवैन जैसी गाड़ियां बिना ड्राइवर और स्टीयरिंग व्हील के भी ड्राइवर से लैस गाड़ियों के मु्काबले 10 गुणा ज्यादा सुरक्षित हैं।
20 लोगों के बैठने की जगह : रोबोटैक्सी और रोबोवैन देखने में इतनी खूबसूरत हैं कि इनसे नजरें नहीं हटती हैं। जहां रोबोवैन में 20 लोगों के बैठने की जगह है, वहीं, रोबोटैक्सी में नॉर्मल टैक्सी जैसी सीटिंग पोजिशन दी गई है। एलन मस्क का कहना है कि रोबोवैन को निजी और सार्वजनिक इस्तेमाल के साथ ही स्कूल बस, कार्गो और आरवी के रूप में यूज किया जा सकता है। लुक-डिजाइन और फीचर्स के मामले में ये किसी खूबसूरत ख्वाब माफिक हैं। टेस्ला ने इस इवेंट में रोबोट भी लॉन्च किया, जो आने वाले समय में मार्केट में रिवॉल्यूशन ला सकता है।
क्या है Robotaxi?
रोबोटैक्सी एक ऑटोमेटिक व्हीकल है, जिसे चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं है। इस गाड़ी में एक छोटा केबिन दिया गया है। टेस्ला की इस कार में दो लोगों के बैठने की कैपेसिटी है। इस गाड़ी का डिजाइन भविष्य में आने वाले व्हीकल्स को देखते हुए तैयार किया गया है। अभी इसके केवल प्रोटोटाइप को मार्केट में पेश किया है। इस रोबोटैक्सी को किसी मोबाइल फोन की तरह वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
Edited by Navin Rangiyal