फ्रांस चुनाव : मैक्रों की जीत की संभावना अधिक, ली पेन की राह मुश्किल

Webdunia
शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (17:03 IST)
पेरिस। फ्रांस में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में एमैनुअल मैक्रों की जीत की संभावना अधिक है, जबकि धुर दक्षिणपंथी उम्मीदवार मैरिन ली पेन की राह मुश्किल नजर आ रही है। हालांकि रविवार को दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा?

इस चुनाव में यदि मैक्रों को जीत मिलती है तो वे 20 साल में दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने वाले पहले व्यक्ति बन जाएंगे। लगभग सभी ओपिनियन पोल में 44 वर्षीय मध्यमार्गी मैक्रों की जीत का अनुमान जताया जा रहा है। हालांकि वह कितने मतों के अंतर से अपनी प्रतिद्वंद्वी को हरा सकते हैं, इसे लेकर असमंजस बरकरार है।

इससे पहले 10 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में 10 अन्य उम्मीदवार भी इस दौड़ में शामिल थे। चुनाव के दौरान वामपंथी रुझान रखने वाले वे लोग असमंजस की स्थिति में हैं जो मध्यमार्गी माने जाने वाले मैक्रों को पसंद नहीं करते, लेकिन वे धुर दक्षिणपंथी ली पेन के पक्ष में भी मतदान नहीं करना चाहते।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख