कैसे लूटा महिला को : महिला से कहा गया कि एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। आरोपियों ने उनसे डरा-धमकाकर 3.8 करोड़ रुपये ठग लिए। TOI में छपी खबर के अनुसार महिला अपने 75 साल के रिटायर्ड पति के साथ रहती हैं। जबकि इनके बच्चे विदेश में रहते हैं। महिला को एक वॉट्सऐप कॉल आया था। जिसमें कहा गया कि ताइवान भेजा गया उनके नाम का पार्सल पकड़ा गया है। पार्सल में 5 पासपोर्ट, बैंक कार्ड, 4 किलो कपड़े और नशीली दवाएं हैं। महिला ने कॉलर को साफ बताया कि उन्होंने कोई पार्सल नहीं भेजा है। इस पर फोन करने वाले ने कहा कि आधार कार्ड की डीटेल उनकी ही हैं और कॉल फर्जी मुंबई पुलिस अधिकारी को ट्रांसफर कर दी गई। महिला को कहा गया कि उनका आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग के से लिंक हो गया है।