मानव तस्करी में शामिल हैं पूर्व हॉकी खिलाड़ी...

गुरुवार, 12 मई 2016 (12:50 IST)
कराची। पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने पुष्टि की है कि उसे राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो से पत्र मिला है जिसमें आरोप लगाया गया है कि कुछ पूर्व हाकी खिलाड़ी मानव तस्करी के रैकेट में शामिल हैं।
 
पीएचएफ सचिव शाहबाज अहमद ने मानव तस्करी रैकेट में संदिग्ध नीलमा हुसैन द्वारा महासंघ को कानूनी नोटिस भेजे जाने के बाद यह खुलासा किया।
 
पूर्व हॉकी खिलाड़ी नीलमा ने कहा कि पीएचएफ ने उनके और उनके पति आमिर सलमान बर्नार्ड के खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं। वे स्थानीय क्लब इस्लामाबाद टाइगर्स चलाते हैं जिस पर पीएचएफ ने प्रतिबंध लगा रखा है।
 
दोनों पर रैकेट चलाने का आरोप है जिसमें कुछ पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। वे यूरोप और मध्यपूर्व के देशों से स्थानीय टूर्नामेंटों के लिए न्यौते हासिल करके अपने द्वारा चुने गए खिलाड़ियों और अधिकारियों के वीजा बनवाकर उन्हें भेजते रहे हैं।
 
पाकिस्तान में कई विदेशी मिशन ने भी पीएचएफ को बताया कि कुछ लोग टीम के साथ विदेश जाते हैं और लौटकर नहीं आते।
 
शाहबाज के भी उनसे करीबी संबंध है और पीएचएफ भी जांच के दायरे में है कि उसे इन अवैध गतिविधियों का इल्म तो नहीं था। यह भी जांच की जा रही है कि उसने विदेशी मिशन को दिखाने के लिए मंजूरी पत्र तो जारी नहीं किए। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें