चरमपंथियों ने माली के कई गांवों में किए हमले, 40 लोगों की मौत

Webdunia
सोमवार, 9 अगस्त 2021 (20:00 IST)
बमाको। उत्तरी माली के कई गांवों में बंदूकधारियों ने हमले कर दिए और कई जिहादी नेताओं की हाल में गिरफ्तारी के प्रतिशोध में कम से कम 40 लोगों की हत्या कर दी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह हिंसा माली, नाइजर और बुर्किना फासो की सीमाओं के निकट हिंसाग्रस्त क्षेत्र में हुई, जहां इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े चरमपंथी सक्रिय हैं। स्थानीय अधिकारी ओउमर सिस्से ने बताया कि हमलावर रविवार की शाम लगभग छह बजे औटागौना और कराउ समुदायों के बीच पहुंचे और खुद को जिहादी बताया।
ALSO READ: सरकार का दावा: सौ प्रतिशत सैन्यकर्मियों का हो चुका है वैक्‍सीनेशन
उन्होंने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, अधिकांश पीड़ित अपने घरों के सामने थे अन्य लोग मस्जिद जा रहे थे। यह हमला माली की सेना द्वारा दो जिहादी नेताओं को गिरफ्तार करने के एक हफ्ते बाद हुआ है, जिनकी औटागौना और कराउ के निवासियों ने निंदा की थी। चरमपंथी वर्षों से इस क्षेत्र में खतरा बने हुए हैं। जिहादी विद्रोहियों ने पहली बार 2012 में उत्तरी माली के शहरों पर कब्जा कर लिया था।
ALSO READ: पेगासस मामले में सरकार का बड़ा बयान, NSO के साथ नहीं किया कोई लेन-देन
हालांकि एक फ्रांसीसी नेतृत्व वाले सैन्य अभियान में विद्रोहियों को अगले वर्ष शहरी केंद्रों से बाहर कर दिया गया था। विद्रोही जल्दी से ग्रामीण क्षेत्रों में फिर से संगठित हो गए और उन्होंने सैन्य ठिकानों पर विनाशकारी हमले जारी रखे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख