अमेरिकी और अफगान बलों के हवाई हमलों में तालिबान को भारी नुकसान

गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (09:24 IST)
काबुल। अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में तालिबान के ठिकानों पर रात में हुए अमेरिकी और अफगान बलों के हवाई हमलों में चरमपंथी समूह को बहुत नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि लश्कर गाह की प्रांतीय राजधानी के ज्यादातर हिस्सों पर तालिबान का कब्जा होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

ALSO READ: अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की बढ़ती ताक़त की वजह क्या है?
 
संघर्ष तेज होने के बीच संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठन ने दोनों पक्षों से असैन्य नागरिकों के जीवन को क्षति पहुंचाने से बचने की अपील की है। युद्ध से जर्जर देश से अमेरिका और नाटो सैनिकों की वापसी के बाद पिछले कुछ महीनों में तालिबान ने संघर्ष तेज कर दिया है। चरमपंथी समूह ने ग्रामीणों क्षेत्रों पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया है और अब अपनी बंदूकें शहरों की ओर की हैं।

ALSO READ: UN कार्यालय पर तालिबान ने फिर किया हमला
 
हेलमंद प्रांत से अफगान सांसद गुलाम वली अफगान ने बताया कि लश्कर गाह में रहने वाले उनके रिश्तेदारों और समर्थकों से सूचना मिली है कि सड़कों पर शव बिखरे हुए हैं, लोग अपने घरों में छुपे हुए हैं और डर के कारण शव लेने भी बाहर नहीं आ रहे हैं। भारी हवाई हमले की रात के बाद रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि लश्कर गाह में तालिबान को बहुत नुकसान पहुंचा है, हालांकि अभी तक इस बयान की पुष्टि नहीं हो सकी है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कोई नुकसान होने की बात से इनकार किया है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी