यूरोपियन यूनियन एंटीट्रस्ट रेगुलेटर्स ने फेसबुक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने व्हाट्स एप के अधिग्रहण के दौरान भ्रामक जानकारी दी और इस वजह से उसके टर्न ओवर का एक प्रतिशत जुर्माना उस पर लगाया जा सकता है। फेसबुक को आपत्तियां भेज दी गई है। अगस्त में व्हाट्स एप ने अचानक अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव करते हुए कहा कि वह कुछ युजर्स के फोन नंबर अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक से साझा करेगा। जबकि फेसबुक ने व्हाट्स एप के विलय के दौरान संकेत दिए थे कि यूजर अकाउंट की जानकारियां नहीं मिलाई जाएगी।