LIVE: संभल जामा मस्जिद सर्वेक्षण मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (07:36 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: सुप्रीम कोर्ट आज संभल जामा मस्जिद सर्वेक्षण विवाद में सुनवाई करेगी। यहां सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा में चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। पल पल की जानकारी...


07:39 AM, 29th Nov
यूपी के संभल की जामा मस्जिद प्रबंधन समिति ने निचली अदालत के सर्वे के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सीजेआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ आज उसकी याचिका पर सुनवाई करेगी।

याचिका में सर्वेक्षण करने में जल्दबाजी पर सवाल उठाया गया है। कहा गया है कि सर्वेक्षण की अनुमति दी गई और एक दिन के भीतर ही सर्वेक्षण किया गया। अचानक दो दिनों के बाद बमुश्किल 6 घंटे के नोटिस पर दूसरा सर्वेक्षण किया गया। इससे व्यापक सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ। 
 
अधिवक्ता हरि शंकर जैन और अन्य द्वारा दायर एक मुकदमे पर सिविल जज (वरिष्ठ डिवीजन) ने सर्वेक्षण करने का आदेश पारित किया था। वादीगण के अनुसार, चंदौसी में शाही जामा मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह बाबर ने श्री हरिहर मंदिर को ध्वस्त कर 1526 में करवाया था। 

07:38 AM, 29th Nov
भुवनेश्वर में आज से डीजीपी सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और खुफिया ब्यूरो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, सभी राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और एसपीजी के प्रमुख भी शामिल होंगे। सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा-AI खतरों समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी