केंट गोलीबारी की निंदा करते हुए बेरा ने एक बयान में कहा कि आप्रवासियों का राष्ट्र होने के नाते हम जिस भी चीज के पक्ष में खड़े हैं, यह अपराध हर उस बात के खिलाफ आक्रोश का नतीजा है। बेरा ने कहा कि कंसास गोलीबारी के बाद घृणा से प्रेरित अपराध बढ़ रहे हैं। भारतीय मूल के अमेरिकी दीप राय (39) की संभावित घृणा अपराध में शुक्रवार को उनके घर के बाहर नकाब पहने 1 व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावर चिल्लाया था- 'अपने देश वापस जाओ।' संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) इस संभावित घृणा अपराध की जांच कर रहा है।