नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि तूफान की वजह से 50 लाख लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है और तूफान के बाद राज्य के कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है। डेटोन शहर में आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट के मुताबिक, जल संयंत्र और पंप स्टेशनों की बिजली नहीं है।
शुरुआती खबरों में घायलों की सही संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। मध्य अमेरिका में एक हफ्ते के अंदर आया यह तीसरा तूफान है। ओक्लाहामा में सप्ताहांत में आए तूफान में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 29 अन्य घायल हो गए थे।