SpiceJet के MD समेत 5 अधिकारियों पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 6 अक्टूबर 2024 (07:05 IST)
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने स्पाइसजेट (SpiceJet) के प्रबंध निदेशक और 4अन्य अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह प्राथमिकी भविष्य निधि (PF) खाते में कर्मचारियों के हिस्से की 12 प्रतिशत राशि जमा न करने के लिए दर्ज की गई है।
ALSO READ: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर FIR, बोले संसद में भी बोलूंगा, गांधी परिवार ने पंजाब को जलाया
अधिकारियों ने बताया कि जमा न की गई राशि 65 करोड़ रुपए है। ईओडब्ल्यू के एक अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की शिकायत पर 16 सितंबर को आईपीसी की धारा 409 (लोक सेवक, या बैंकर, व्यापारी या एजेंट द्वारा आपराधिक विश्वासघात) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है।
ALSO READ: SpiceJet ने यात्रियों का सामान लिए बगैर ही भरी उड़ान, असुविधा के लिए Airline ने जताया खेद
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने हालांकि एक बयान में कहा, यह मामला कंपनी के योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए फंड जुटाने से पहले दायर किया गया था और एयरलाइन ने तब से सभी लंबित वेतन और जीएसटी बकाया का भुगतान कर दिया है। उन्होंने बताया कि दस महीने का पीएफ बकाया जमा कर दिया गया है और शेष बकाया चुकाने की प्रक्रिया जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी