दमकल विभाग के प्रवक्ता रोमन क्लार्क ने बताया कि दमकल गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही घर पूरी तरह आग में घिर चुका था। आग गुरुवार की रात 12.30 बजे लगी थी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने बच्चों के शवों को बरामद कर लिया है। आग की घटना में मारे गए बच्चों की उम्र नौ महीने से लेकर 11 साल तक की थी।