अदेन। यमन में हाउती लड़ाकों के नियंत्रण वाले होदीदाह बंदरगाह पर शनिवार को भयंकर आग लग गई, जिसमें खाना पकाने के ईंधन और खाद्य पदार्थों से भरे कई गोदाम नष्ट हो गए। बंदरगाह श्रमिकों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार आग 11 बजे आग लगी। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जाता है।
टेलीविजेन के फुटेज में घटनास्थल पर धुएं के मोटे गुब्बारे आसमान में उठते तथा दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे थे। लाल सागर पर स्थित होदीदाह बंदरगाह, यमन में आवश्यक भोजन और सहायता की आपूर्ति सहित, विभिन्न सामग्रियों के होने वाले आयात का संचालन करता है।
अरब की खाड़ी के सबसे गरीब देशों में शुमार इस देश में तीन साल तक चले युद्ध ने इसे अकाल के कगार पर धकेल दिया है। संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के एक कर्मचारी ने रायटर से कहा, आग ने बड़ी मात्रा में ईंधन, मानवीय सहायताओं और खाद्य पदार्थों को नष्ट कर दिया है।