ट्रंप अंतरराष्ट्रीय होटल में लगी आग

शनिवार, 4 मार्च 2017 (10:54 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका में न्यूयॉर्क के कोलंबस सर्किल में स्थित ट्रंप अंतरराष्ट्रीय होटल तथा टॉवर में अचानक आग लग गई है। अधिकारियों के अनुसार 52 मंजिला इस इमारत की 47वीं मंजिल पर शुक्रवार को अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि एक मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण आग लगी।
 
उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद इमारत के कुछ हिस्सों से लोगों को बाहर निकाला गया, उसके बाद जल्द आग पर ही काबू पा लिया गया। धुआं भरने के कारण ऊपरी मंजिली को पूरी तरह खाली कराया गया। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ होने के कारण 1 व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें