नासा के जूनो अंतरिक्ष यान का कमाल, भेजी बृहस्पति के चाँद की पहली तस्वीर

बुधवार, 9 जून 2021 (15:05 IST)
नासा के जूनो अंतरिक्ष यान ने दो दशकों से अधिक समय में बृहस्पति के सबसे बड़े चंद्रमा के सबसे करीब उड़ान भरने के बाद 2 तस्वीरें भेजी है। इन तस्वीरों में चंद्रमा की बर्फीली कक्षा की झलक दिखाई दे रही है।

7 जून को उड़ान के दौरान, जूनो बृहस्पति के सबसे बड़े चंद्रमा गैनीमेड की सतह के 645 मील (1,038 किलोमीटर) के भीतर आया। इसने जुपिटर ऑर्बिटर के जूनोकैम इमेजर और इसके स्टेलर रेफरेंस यूनिट स्टार कैमरा से दो चित्र लिए।

तस्वीरें गैनीमेड की सतह को विस्तार से दिखाती हैं, जिसमें क्रेटर, स्पष्ट रूप से अलग डार्क और ब्राइट टेरेन और लंबी संरचनात्मक विशेषताएं संभवत: टेक्टोनिक दोषों से जुड़ी हुई हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी