इब्राहिम हैदरी गांव में रहने वाले हाजी बलोच और उनके दल ने सोमवार को अरब सागर से गोल्डन फिश या स्थानीय बोली में सोवा कही जाने वाली मछली पकड़ी। पाकिस्तान फिशरमेन फोल्क फोरम के मुबारक खान ने कहा, शुक्रवार सुबह कराची बंदरगाह पर मछुआरों ने नीलामी में वह मछली लगभग सात करोड़ रुपए में बेच दी।
अक्सर 20 से 40 किलोग्राम वजन और 1.5 मीटर तक लंबाई वाली इस मछली की पूर्वी एशियाई देशों में बहुत मांग है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि सोवा मछली सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्व भी रखती है, इसका उपयोग पारंपरिक दवाओं और स्थानीय व्यंजनों में किया जाता है।
बलोच ने कहा, हम कराची के खुले समुद्र में मछली पकड़ रहे थे, तभी हमें सुनहरी मछली मिली और यह हमारे लिए अप्रत्याशित था। हाजी ने कहा कि वह यह पैसा अपने सात लोगों के दल के साथ साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि मछलियां केवल प्रजनन काल के दौरान ही तट के पास आती हैं। (भाषा) (File photo)
Edited By : Chetan Gour