Tripura : तेज रफ्तार कार ने पुलिस वैन को मारी टक्कर, 1 जवान समेत 4 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 31 जुलाई 2025 (21:03 IST)
Tripura News : त्रिपुरा के उनाकोटी जिले में एक तेज रफ्तार वाहन ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी, जिससे त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक जवान समेत 4 लोगों की मौत हो गई। एक अन्य घायल व्यक्ति का इलाज जारी है। घटना बुधवार रात की है जब पुलिस वाहन कैलाशहर थाना क्षेत्र के चिरकोट में सड़क किनारे खड़ा था। पुलिस टीम कैलाशहर-कुमारघाट राजमार्ग पर नियमित गश्त कर रही थी। पुलिस ने उन परिस्थितियों की जांच की है जिनके कारण यह सड़क दुर्घटना हुई।
 
पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात की है जब पुलिस वाहन कैलाशहर थाना क्षेत्र के चिरकोट में सड़क किनारे खड़ा था। पुलिस टीम कैलाशहर-कुमारघाट राजमार्ग पर नियमित गश्त कर रही थी।
ALSO READ: पोर्श दुर्घटना : कोर्ट ने खारिज की नाबालिग आरोपी के पिता की याचिका, पिता ने इस आधार पर मांगी थी जमानत
कैलाशहर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जयंत करमाकर ने कहा, एक तेज रफ्तार एसयूवी ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल व्यक्ति का इलाज जारी है।
 
उन्होंने बताया कि तेज गति से आ रही कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई और एक घायल हो गया, जबकि पुलिस वैन में सवार एक टीएसआर जवान की भी मौत हो गई।
ALSO READ: 'हिट एंड रन' केस में असमिया फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार, दुर्घटना में एक युवक की हुई थी मौत
उन्होंने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि कार की अत्यधिक गति इस घटना का कारण हो सकती है। हमने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि क्या इसमें कोई साजिश तो नहीं थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और एक फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है और उन परिस्थितियों की जांच की है जिनके कारण यह सड़क दुर्घटना हुई।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी