15 दिन से गुफा में फंसे हुए हैं 12 खिलाड़ी, पीड़ितों को बचाने गुफा में घुसेंगे गोताखोर

Webdunia
रविवार, 8 जुलाई 2018 (09:25 IST)
मे साई। थाई अधिकारियों ने रविवार को मीडिया से कहा कि वे गुफा के पास स्थित शिविर के पास की जगह को खाली कर दें। करीब दो हफ्ते से ज्यादा समय से इस गुफा में 12 बच्चे और उनके एक कोच फंसे हुए हैं। यह इस बात का संभावित संकेत है कि उनको बचाने के प्रयास अब अंतिम दौर में है। बताया जा रहा है कि पीड़ितों को बचाने के लिए गोताखोर कभी भी गुफा में जा सकते हैं। 
 
'वाइल्ड बोर्स' नाम की यह टीम थाम लुआंग गुफा में 23 जून से फंसी है। यह लोग अभ्यास के बाद वहां गए थे और भारी मानसूनी बारिश की वजह से गुफा में काफी पानी भर जाने के बाद वहां फंस गए।
 
थाईलैंड और दुनियाभर का ध्यान इस घटना ने अपनी तरफ खींचा और गुफा के बाहर एक पहाड़ी पर जमीन के छोटे से समतल हिस्से में एक हजार से ज्यादा पत्रकार इस घटना की कवरेज के लिए जुट गए थे। 
 
पुलिस ने रविवार की सुबह इस जगह लाउडस्पीकर से घोषणा की कि सभी लोग जो अभियान से जुड़े नहीं हैं तत्काल इस इलाके से बाहर चले जाएं। उन्होंने कहा कि हमें स्थिति को समझने और पीड़ितों की मदद के लिये इस इलाके की जरूरत है। 
 
यह आदेश ऐसे समय आया है जब मीडिया की मौजूदगी को लेकर खीझ बढ़ रही थी। इससे एक दिन पूर्व राहत मिशन के प्रमुख ने कहा था कि पीड़ितों को निकालने का काम शुरू करने के लिए स्थितियां बिल्कुल सही हैं। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख