यह दावा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि तालिबान के एक लड़ाके की उसी जगह की एक तस्वीर सामने आई है, जहां से अमरुल्लाह सालेह ने एक वीडियो साझा किया। खबर यह भी है कि तालिबान ने सालेह के घर पर कब्जा जमा लिया है। हालांकि तालिबान ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है, साथ ही विद्रोही गुट की ओर से भी इस पर कोई बयान नहीं आया है।
केरल में शुक्रवार को 25 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस आए, जबकि 177 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट 16.53%, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख 37 हजार 643 है। विजयन ने कहा कि हम राज्य में स्कूल खोलने के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं। साथ ही इस मामले में विशेषज्ञों की सलाह भी ले रहे हैं।