खबरों के अनुसार, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को 2012 में दोबारा चुनाव लड़ने की नाकाम कोशिश के लिए गैरकानूनी वित्त पोषण का बृहस्पतिवार को दोषी पाया गया और उन्हें एक साल के लिए घर में नजरबंद रहने की सजा सुनाई गई।
66 वर्षीय सरकोजी 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे। अदालत ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ गंभीर तथ्य हैं, जिसमें उन्होंने निजी हित के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया। अदालत ने कहा कि सरकोजी ने साल 2012 में चुनावी हार के बाद पद का दुरपयोग करते हुए धन का अवैध लेनदेन किया