McAfee के संस्थापक जॉन मैकेफी ने की आत्महत्या

गुरुवार, 24 जून 2021 (08:18 IST)
बार्सिलोना। एंटी वायरस गुरु और McAfee के संस्थापक जॉन मैकेफी ने बुधवार को जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने स्पेन से अमेरिका प्रत्यर्पित करने संबंधी फैसले के बाद यह कदम उठाया।
 
उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही मैकेफी को टैक्स चोरी मामले में अमेरिका प्रत्यर्पित करने के आदेश दिए गए थे। जेल प्रशासन उनकी आत्महत्या के कारणों की तलाश कर रहा है।
 
मैकेफी को पिछले साल अक्टूबर में बार्सिलोना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही वे प्रत्यपर्ण की कार्रवाई के चलते जेल में बंद थे। उन पर आरोप थे कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट करने की दौरान हुई आय की जानकारी नहीं दी थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी