फ्रांस ने ISIS पर किया बड़ा हमला, परमाणु मिसाइलों से लैस जहाज भी भेजा

WD

बुधवार, 16 दिसंबर 2015 (13:10 IST)
फ्रांस ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ खतरनाक क्रूज मिसाइलों से हमले किए हैं। फ्रांस ने ये हमले मंगलवार को इराक में किए। फ्रांस रक्षा मंत्रालय ने इन हमलों की पुष्टि करते हुए बताया कि संयुक्त अरब अमीरात और जॉर्डन में मौजूद अपने सैन्य ठिकाने से SCALP लॉन्ग रेंज मिसाइलें इराक में आतंकी संगठन को निशाना बनाते हुए दागीं।
 
यही नहीं फ्रांस ने एक अपना अत्यंत शक्तिशाली परमाणु शक्ति वाला विमानवाहक पोत चार्ल्स दी गॉल मेडिटेरेनियन सागर में सीरिया के नजदीक तैनात किया गया है। यह परमाणु मिसाइलों से लैस है। इसमें 26 युद्धक विमान रखे जा सकते हैं। 
उल्लेखनीय है कि फ्रांस ने इस मिसाइल का पहली बार इस्तेमाल लीबिया में 2011 में किया गया था। इस प्रकार की एक मिसाइल के पीछे करीब पांच करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत आती है। फ्रांस ने पश्चिमी इराक में सीरियाई सीमा से नजदीक आईएस के कमांड सेटर, ट्रेनिंग सेंटर और रसद डिपो पर मिसाइलें दागीं। इस हमले में कितना जान-माल का नुकसान हुआ है यह अभी पता नही चला है।  
 
इसी तरह फ्रांस सीरिया के रक्का शहर में भी आईएसआईएस आतंकियों के ठिकाने पर भी पिछले एक महीने के अंदर कई बार बम बरसा चुका है। याद रहे कि रक्का इस्लामिक संगठन के स्वयंभू खलीफा अबू बक्र बगदादी का मजबूत पकड़ वाला इलाका है। आईएसआईएस रक्का को अपनी राजधानी भी हेडक्वार्टर मानता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें