फ्रांस के रक्षा मंत्री लेकॉर्नू ने प्रसारक फ्रांस इन्फो को बताया कि फ्रांस भी यूक्रेन के साथ बातचीत कर रहा है - जिसका लक्ष्य अमेरिका की तरह, महत्वपूर्ण खनिजों की आपूर्ति में विविधता लाना है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि फ्रांस कौन से खनिज चाहता है।
यूक्रेन अमेरिका को दुर्लभ खनिजों की आपूर्ति करने की पेशकश कर रहा है जो विभिन्न प्रौद्योगिकियों के लिए महत्वपूर्ण हैं जिसमें बैटरी के लिए लिथियम और परमाणु ऊर्जा, चिकित्सा उपकरण और हथियारों के लिए यूरेनियम शामिल हैं।
लेकोर्नू ने कहा कि हम फ्रांस की जरूरतों के हिसाब से इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं। मेरे पास रक्षा उद्योग हैं जिन्हें आने वाले वर्षों में कुछ निश्चित मात्रा में कच्चे माल तक पहुंच की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उन्हें चर्चा शुरू करने का आदेश दिया है और वे अपने यूक्रेनी समकक्ष के साथ सीधे बातचीत कर रहे हैं। (भाषा)