इस पड़ताल के दौरान रोबोट में लगे हुए कैमरों से दिखता है कि टूटे हुए रिएक्टर के हिस्सों के साथ मिश्रित हुए ईंधन के मलबे के साथ ही कोर मेल्टडाउन के कारण व्यापक क्षति हुई है जिससे आगे गंभीर चुनौतियां सामने आ सकती है। टेप्को के प्रवक्ता तकाहिरो किमातो ने कहा है कि सामने आईं तस्वीरों में दिख रहे मलबे की छानबीन व विश्लेषण करने में समय लग सकता है। (भाषा)