नॉर्वे में दो दिन मनी गांधी जयन्ती

सोमवार, 5 अक्टूबर 2015 (11:17 IST)
नॉर्वे में तीन दिन तक मनाई गई गांधी जयन्ती। 2 अक्टूबर को मिलयोसेन्टर वाइतवेत, ओस्लो में दूसरे दिन 3 अक्टूबर को स्पाइल पत्रिका के कार्यालय में शाम को गांधी जयन्ती मनाई गई। यह पहला अवसर है जब दिन तक मनाई गई गांधी जयन्ती।
 
चित्र में बाएं से सुरेशचन्द्र शुक्ल और सिगरीद मारिये रेफ्सुम मुख्य अतिथि भारतीय दूतावास के सचिव एन. पुनप्पन जी को प्रतीक चिन्ह देते हुए। 

कार्यक्रम में गांधी जी का प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' गीत 'देदी हमें आजादी खड्ग बिना ढाल साबर माटी के संत तूने कर दिया कमाल' गाए गए तथा सुरेशचंद्र शुक्ल और प्रवीण गुप्ता तथा मोब्बशिर बनारस, जितेन्द्र सिंह बधवार और राजकुमार ने शुभकामनाएं दीं।
 
इस अवसर पर एन. पुनप्पन जी ने गांधी जी के जीवन और विश्व के महापुरुषों द्वारा गांधी जी को आदर्श मानने की बात बताई। सत्य और अहिंसा के सिद्धांत पर चलते हुए महात्मा गांधी जी ने सत्याग्रह का पाठ पढ़ाया जिसे पूरी विष के महान लोगों ने अपने संघर्ष में समय-समय पर अपनाया और अन्याय के विरुद्ध विजय पाई।

वेबदुनिया पर पढ़ें