लंदन। ज्यादातर भूत-प्रेतों के होने पर विश्वास नहीं करते, लेकिन जब लोगों का इनसे सामना होता है तो वही लोग अपने होश गंवा बैठते हैं। ऐसी ही एक जगह है जहां जाने वाले हर शख्स का सामना भूतों से होता है। इंग्लैंड के लंकाशायर में एक जगह है पेंडल हिल। ये वही जगह है जहां लोग भूल कर भी कदम नहीं रखना चाहते। लेकिन जो भूतों का सामना करने के शौकीन है या फिर भूतों पर विश्वास नहीं करते इनका सामना यहां औरतों की आत्मा से होता है।