टैक्सी ड्राइवरों से लिफ्ट मांगते हैं भूत

मंगलवार, 13 जून 2017 (09:44 IST)
अगर आपको ‍डरावनी फिल्मों, किस्सों, कहानियों का डर नहीं लगता है। आपको भूतों से बातचीत करने की आदत हो और कभी भी डर के मारे आपके रोंगटे नहीं खड़े होते हैं तो आपको जापान के एक स्थान 'तोहोकु' पर होना चाहिए। यहां के लोगों का दावा है कि यहां आपको भूतों से मिलने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि यहां चौराहों पर भूत ऐसे घूमते रहते हैं जैसेकि आप पार्क में घूमने निकले हों।
 
तोहोकु के लोगों का कहना है कि जब आपकी गाड़ी चलाने वाले से लिफ्ट देने की बात आती है तो समझ लीजिए कि मामला लिफ्ट तक ही सीमित नहीं है और जो कोई भी गाड़ी चला रहा होता है, उसके साथ निश्चित तौर पर अजीबोगरीब हरकतें होने लगती हैं। उसे किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है कि आपकी गाड़ी में कोई आदमी नहीं वरन भूत बैठा है। अब यह भी जान लीजिए कि भूतों के मिलने की सबसे ज्यादा उर्वर जगह कहां है?
 
शायद आपको याद हो कि वर्ष 2011 में समूचा जापान एक सुनामी के आने के बाद तहस नहस हो गया था और आपको यह भी बताने की जरूरत नहीं है कि सुनामी की चपेट में हजारों की संख्या में लोग आए थे, उनमें से बहुत से लोगों की लाशें मिलीं तो बड़ी संख्या में लोग अभी तक गायब हैं और उनका कोई भी पता नहीं चल सका है। ऐसा माना जाता है कि ये मरे हुए लोग आज भी जापान में इधर उधर घूमत‍े मिल जाते हैं और इन्हें तोहोकु नामक स्थान पर 'तोहोकु' नाम पर एकत्र होते हैं।
 
स्थानीय लोगों का कहना है कि भूत, टैक्सी ड्राइवर्स से लिफ्ट मांगते हैं और अजीब हरकतें करते हैं। इस जगह पर 10 से ऊपर टैक्सी ड्राइवरों के इंटरव्यू लिए गए जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई घटनाओं के बारे में बताया। एक टैक्सी ड्राइवर का कहना था कि- एक बार एक औरत उससे लिफ्ट मांगती है और लिफ्ट देने के कुछ देर बाद वह औरत अपने आप गायब हो गई। एक टैक्सी ड्राइवर का कहना था कि किसी ने लिफ्ट मांगी और पैसे मांगने पर गायब हो गया। 
 
ऐसी ऐसी कई घटनाएं वहां हर रोज की बात हो गई हैं। कुछ का कहना है कि कभी-कभी लिफ्ट देते ही गाड़ी अपने आप गलत दिशा में जाने लगती है। इस एरिया में टैक्सी ड्राइवर्स का आना' जाना कम हो गया है। यहां आज भी दर्जनों कारें टूटी-फूटी होकर पड़ी हुई हैं लेकिन कोई इन्हें ले जाने वाला नहीं हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें