चीन। बीते कुछ महीनों से चीन के बाजारों में भारी मंदी छाई हुई है। इस मंदी का असर चीन के व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता पर भी पड़ने लगा है। शेयर मार्केट और रियल एस्टेट से जुड़े व्यापारी भी इस समस्या से परेशान है। मार्केट इतने अनिश्चित परिणाम दे रहे हैं कि लोग शेयर्स और प्रॉपर्टी में अपने पैसे इन्वेस्ट करने में हिचकिचा रहे हैं। आमतौर पर प्रॉपर्टी डीलर्स और रियल एस्टेट कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के पैंतरे आजमाती हैं। इसी कड़ी में मंदीग्रस्त चीन की एक रियल एस्टेट कंपनी ने एक अजीब विचित्र निकला है। ये कंपनी ग्राहकों को लहसुन और तरबूज के बदले घर बेच रही है।
चीन के टियर-3 और टियर-4 के शहरों में चीन के प्रॉपर्टी डीलरों ने एक बेहतरीन प्रचार अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत अगर आप घर खरीदने जाते हैं तो आप डाउन पेमेंट के रूप में तरबूज और लहसुन भी दे सकते हैं। इस प्रचार अभियान का मकसद स्थानीय मध्यमवर्गीय किसानों को प्रॉपर्टी खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस स्कीम की विस्तृत रिपोर्ट अंग्रेजी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स में छपी है। इस खबर के अनुसार, एक किलो तरबूज 20 चीनी युआन (करीब 700 रुपए) का माना जाएगा। कंपनी ने कहा है कि प्रॉपर्टी का डाउन पेमेंट भरने के लिए किसान अपनी फसल के अनुसार गेहूं, तरबूज या लहसुन का प्रयोग कर सकते हैं, जिससे उनका भी फायदा हो।