Gopi Thotakura : उद्यमी एवं पायलट गोपी थोटाकुरा (Gopi Thotakura) अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय (Indian) होंगे। वह अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के ब्लू ओरिजिन एनएस-25 मिशन पर एक पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष (space) की सैर करने जाएंगे।
वह इस मिशन पर जाने वाले 6 अंतरिक्ष यात्रियों में से एक होंगे। इसके साथ ही वह पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक और 1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे।
अंतरिक्ष में जाने की तारीख की घोषणा तय नहीं : एयरोस्पेस कंपनी ने वॉशिंगटन में बताया कि अभी अंतरिक्ष में जाने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। यह 'न्यू शेपर्ड' कार्यक्रम के लिए मनुष्य को अंतरिक्ष में ले जाने वाली सातवीं उड़ान और उसके इतिहास में 25वीं उड़ान होगी। अभी तक इस कार्यक्रम के तहत 31 मनुष्यों को कार्मन रेखा से ऊपर ले जाया गया है जो पृथ्वी के वायुमंडल और अंतरिक्ष के बीच प्रस्तावित पारंपरिक रेखा है।
'न्यू शेपर्ड' ब्लू उपकक्षीय प्रक्षेपण यान : 'न्यू शेपर्ड' ब्लू ओरिजिन द्वारा अंतरिक्ष पर्यटन के लिए विकसित पूरी तरह से पुन: इस्तेमाल होने वाला उपकक्षीय प्रक्षेपण यान है। ब्लू ओरिजिन के अनुसार गोपी एक पायलट और विमान चालक हैं जिन्होंने वाहन चलाने से पहले उड़ान भरना सीख लिया था।
वह हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप स्थित समग्र कल्याण और व्यावहारिक स्वास्थ्य के लिए एक वैश्विक केंद्र 'प्रीजर्व लाइफ कोर्प' के सहसंस्थापक हैं। वह वाणिज्यिक रूप से विमान उड़ाने के अलावा एयरोबेटिक विमान और सीप्लेन के साथ ही गर्म हवा के गुब्बारे भी उड़ा चुके हैं। वह अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा विमान पायलट के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
रोमांचक यात्राओं के शौकीन थोटाकुरा ने हाल में तंजानिया के माउंट किलिमंजारो ज्वालामुखी की भी चढ़ाई की थी। आंध्र प्रदेश में जन्मे थोटाकुरा ने एम्ब्री-रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है। उनके साथ मैसन एंजेल, स्लिवेन चिरोन, केनेथ एल. हेस, कैरोल शालेर और वायुसेना के पूर्व कैप्टन एड ड्वाइट अंतरिक्ष में जाने वाले अन्य पर्यटकों में शामिल हैं।(भाषा) photo courtsey : Gopi Thotakura / Linkedin