हाथ में लेने के बाद इसने इसे जोर से दर्शकों पर जोर से फेंककर मारा। यह बात स्वाभाविक है कि चिडि़याघर में आने वाले जोर जोर से चिल्ला रहे थे जिससे गुरिल्ला तनाव में आ गया था और उसने गुस्से में आकर यह काम कर दिया। हालांकि उसकी यह योजना सफल नहीं हुई वरन चिडि़याघर में आने वाले दर्शकों की चीख पुकार और अधिक बढ़ गई थी और ऐसा लगता है कि गोरिल्ले का 'गोला' किसी दर्शक के सिर पर जा लगा था।