गायिका एडेले और तबला वादक संदीप दास ने जीते ग्रैमी पुरस्कार
सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (19:29 IST)
लॉस एंजिल्स। बेयोंसे ने 59वें ग्रैमी समारोह में जबरदस्त प्रस्तुति देकर धूम मचा दी, लेकिन यह रात ब्रिटेन की गायिका एडेले के नाम रही, जिन्होंने तीन सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार- 'एलबम ऑफ दी ईयर', 'रिकॉर्ड ऑफ दी ईयर' और 'सांग ऑफ दी ईयर' अपने नाम किए। वहीं विश्व संगीत श्रेणी में भारतीय तबला वादक संदीप दास और यो यो मा के एलबम 'सिंग मी होम' ने सर्वश्रेष्ठ एलबम का पुरस्कार जीता।
एडेले को जिन पांच श्रेणियों में नामित किया गया था उन्हें उन सभी में जीत हासिल हुई, इसमें बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस और बेस्ट वोकल एलबम शामिल हैं। बेयोंसे के एलबम 'लेमोनेड' का नामांकन नौ श्रेणियों में किया गया था लेकिन उन्हें केवल दो श्रेणियों- बेस्ट अर्बन कंटेंपररी एलबम और बेस्ट म्यूजिक वीडियो से ही संतोष करना पड़ा।
28 वर्षीय एडेले को लगातार दूसरे साल समारोह में तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने भाषण में क्वीन बे (बेयोंसे को उनके प्रशंसक इसी नाम से बुलाते हैं) का भी जिक्र किया।
एडेले ने बेयोंसे से कहा, हम सभी कलाकार आपके प्रशंसक हैं। आप हमारे लिए रोशनी हैं। मेरी क्वीन मेरी आदर्श, क्वीन बी। मैं आपका सम्मान करती हूं। एलबम ऑफ दि ईयर का पुरस्कार स्वीकार करते हुए ऐडेले ने कहा, आपने जिस तरह मेरे दोस्तों को महसूस करवाया, मेरे अश्वेत दोस्तों को जो महसूस करवाया वह हौसला बढ़ाने वाला है।
59वें एन्युअल ग्रैमी में गर्भवती बेयोंसे भले ही ऐडेले से पिछड़ गई हों लेकिन ‘लव ड्रॉट’ और 'सेंडकेटल्स' पर उनकी प्रस्तुति ने समारोह में जान डाल दी। उन्होंने बाद में मंच से 'हर नस्ल के हर बच्चे' को शामिल करने का एक मजबूत संदेश दिया। बेयोंसे ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह गर्भवती हैं और दो जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं।
बेयोंसे ने कहा, मेरे लिए मेरे बच्चों को ऐसी छवियां दिखाना जरूरी है जिससे उनकी खूबसूरती बयां होती हो ताकि वह एक ऐसी दुनिया में बड़े हो सकें जहां जब वह आइने में देखें तो पहले अपने परिवार की नजर से देख सकें। इसके अलावा खबरों, द सुपर बॉउल, द ओलंपिक, द व्हाइट हाउस और ग्रैमी के जरिए देख सकें, खुद को देख सकें और इस पर उन्हें कोई संदेह न रहें कि वह खूबसूरत हैं, समझदार हैं और समक्ष हैं।
बेयोंसे ने कहा, यह कुछ ऐसा है जो मैं हर जाति के बच्चे के लिए चाहती हूं। मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि हम बीते वक्त से सीखें और गलतियां दोहराने की अपनी प्रवृत्तियों को पहचानें। विश्व संगीत श्रेणी में भारतीय तबला वादक संदीप दास और यो यो मा के एलबम ‘सिंग मी होम’ ने सर्वश्रेष्ठ एलबम का पुरस्कार जीता। ‘सिंग मी होम’ में अलग-अलग वैश्विक कलाकारों द्वारा तैयार की गई धुनें शामिल हैं।
दास ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, तीसरी बार हमारी किस्मत ने साथ दिया। मैं जो हूं, जहां से आता हूं (सांस्कृतिक या संगीत पृष्ठभूमि) उस पर मुझे गर्व है। मैं आशा करता हूं कि मेरे अपने देश में संगीत को और तवज्जो मिले, संगीत हमारे खून में है। सितारवादक अनुष्का शंकर ‘लैंड ऑफ गोल्ड’ भी इसी श्रेणी में नामांकित थी, लेकिन वह एक बार फिर चूक गईं। अनुष्का छठीं बार ग्रैमी के लिए नामांकित हुई थीं।
पुरस्कार समारोहों के इस मौसम में डोनाल्ड ट्रंप विरोधी भाषणों के चलन को आगे बढ़ाते हुए ग्रैमी पुरस्कार समारोह में भी कई सितारों ने राजनीतिक रुख अख्तियार करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति की आलोचना की।
प्रस्तोता जेम्स कॉर्ड ने संक्षिप्त में ही बता दिया कि इस रात से क्या उम्मीद की जानी चाहिए। उन्होंने संगीतकारों को इस रात को अच्छी तरह जी लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, राष्ट्रपति ट्रंप के चलते, हम नहीं जानते कि अगले पल क्या होने वाला है। पहले ही ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध की आलोचना कर चुके कॉर्डन ने एक बार फिर देश में पैदा हुई दरार का हवाला देते हुए कहा, आज हम यहां बैठे हैं, हमारी नस्ल कुछ भी हो, हम कहीं भी जन्मे हों, हमारा रंग, हमारा चेहरा कैसा भी हो, कोई फर्क नहीं पड़ता। संगीत एक कला है। इस बात को हमेशा याद रखना। हम एक-दूसरे के साथ जुड़े रहकर जीवित रह सकते हैं।
कॉर्डन के बाद सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार का पुरस्कार देने मंच पर आईं जेनिफर लोपेज ने भी कुछ इसी तरह की बातें कहीं। उन्होंने कहा, इतिहास में इस बिंदु विशेष पर हमारी आवाजें पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गई हैं।
विश्व संगीत श्रेणी में यो-यो मा के ‘सिंग मी होम’ के लिए पुरस्कार जीतने वाले भारतीय तबला वादक संदीप दास ने कहा, जब इस तरह की चीजें होती हैं तो ये हम पर सीधा असर डालती हैं क्योंकि हम में बहुत से लोग उन देशों से आते हैं। हालांकि इस समारोह में ट्रंप के समर्थन में भी कुछ लोग दिखे।
गायिका-गीतकार जॉय विला ग्रैमी के रेड कारपेट पर एक बड़ा सा सफेद लबादा ओढ़े हुए आईं। उन्होंने इस लबादे को मंच पर फाड़ दिया, जिसके नीचे से उनका नीले रंग का परिधान निकल आया। इस पर ट्रंप के प्रचार अभियान का नारा ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ लिखा था। परिधान की पिछली तरफ ‘ट्रंप’ छपा था।
‘पॉपुलर म्युजिक’ की मशहूर हस्ती दिवंगत डेविड बोवी की 25वीं और आखिरी स्टूडियो एलबम ‘ब्लैकस्टार’ को प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्डस में पांच ट्रॉफी मिली हैं।
दिवंगत गायक की एलबम को सर्वश्रेष्ठ रॉक परफॉर्मेंस, सर्वश्रेष्ठ रॉक सांग, अल्टर्नेटिव म्यूजिक एलबम, रिकॉर्डिंग पैकेज और इंजीनियर्ड एलबम के लिए नामांकित किया गया था और उसने इन सभी श्रेणियों में अवॉर्ड जीते। बोवी को 2006 में ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला था लेकिन मरणोपरांत मिले ये अवॉर्डस संगीत की श्रेणियों में बोवी के पहले अवॉर्ड हैं।
बोवी के बेटे, निर्देशक डंकन जॉन्स ने ट्विटर पर ग्रैमी सम्मान पर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी और उनके साथ की एक तस्वीर पोस्ट की। जॉन्स ने कहा, आप पर बहुत गर्व है डैड। ‘ब्लैकस्टार’ बोवी का इकलौती ऐसा एलबम है जो अमेरिका में बिलबोर्ड 200 में शीर्ष पर रहा।
200 सबसे मशहूर म्यूजिक एलबम की रैंकिंग को बिलबोर्ड 200 कहते हैं। यह एलबम बोवी के निधन से सिर्फ दो दिन पहले गत वर्ष आठ जनवरी को रिलीज हुआ था। बोवी का 18 माह तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद 69 वर्ष की उम्र में गत वर्ष 10 जनवरी को निधन हो गया था।
गायक चांस द रैपर 1999 के बाद से ग्रैमी के सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार की ट्रॉफी जीतने वाले पहले अश्वेत रैपर बन गए। 23 साल के कलाकार को उनके तीसरे आधिकारिक मिक्सटेप ‘कलरिंग बुक’ के लिए ग्रैमी मिला। उन्होंने साथ ही सर्वश्रेष्ठ रैप एलबम और ‘नो प्रॉब्लम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ रैप प्रस्तुति का भी ग्रैमी जीता।
द चेनस्माकर्स के गाने ‘डोंट लेट मी डॉन’ को सर्वश्रेष्ठ डांस रिकॉर्डिंग का पुरस्कार दिया गया। फ्लूम ने ‘स्किन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ डांस-इलेक्ट्रॉनिक एलबम का ग्रैमी जीता। (भाषा)