जिओ न्यूज की आज की खबर के अनुसार, इस गड़बडी़ के कारण नाराज नासीर अहमद का कहना है कि राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (नारडा) की इस गलती के कारण वह किसी सरकारी कार्यालय नहीं जा सकते और ना हीं रोजगार पा सकते हैं।
पहचानपत्र के अनुसार, अहमद ना सिर्फ अपने पिता, बल्कि दादा से भी ज्यादा उम्र के हैं। नारडा ने अहमद के जन्म का वर्ष 1900 दर्ज किया है, जबकि उसके पिता का जन्म 1960 में हुआ है। (भाषा)