यूनान की संसद ने दी जनमत संग्रह को मंजूरी

रविवार, 28 जून 2015 (18:34 IST)
एथेंस। यूनान की संसद ने रविवार को प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिपरस के 5 जुलाई के जनमत संग्रह को मंजूरी दे दी। यह जनमत संग्रह ग्रीक के ऋणदाताओं के ऋण के लिए देश में राजकोषीय सुधारों को लागू करने के विकल्प पर जनता की राय लेने के लिए कराया जाना है।
 
इस तरह यूरोक्षेत्र में देश का भविष्य अधर में ही दिख रहा है। सिपरस के इस हैरान करने वाले फैसले से यूनान के अंतरराष्ट्रीय ऋण वार्ताकारों को झटका लगा है। 
 
यूरो क्षेत्र के सदस्य देशों ने मंगलवार को राहत कार्यक्रम की समाप्त हो रही तारीख को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया जिसके बाद यूनान यूरो मुद्रा क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए एक बड़ा कदम आगे बढ़ा चुका है। इससे यूनान वित्तीय संकट में फंस गया है।
 
यूनान को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) को 1.6 अरब यूरो (1.8 अरब डॉलर) का ऋण चुकाना है। उसी दिन उसको दिए गए सहायता पैकेज का कार्यक्रम समाप्त हो रहा है। इसके बाद स्पष्ट नहीं है कि यूनान किस तरह वित्तीय रूप से अपना बचाव कर सकेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें