पुलिस के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि 'करते साखी' दरगाह में सैकड़ों की संख्या में शिया मुसलमान इकट्ठा थे तभी तीन बंदूकधारी दरगाह में घुस आए और उन्होंने अधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में घायल हुए लोगों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।