गुरुद्वारा जन्म स्थान के नाम से मशहूर गुरुद्वारा ननकाना साहिब सिख धर्म के लोगों के लिए बेहद पवित्र स्थल है, क्योंकि यहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्म हुआ था।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने मध्यरात्रि में एक बयान में कहा कि पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि वहां 2 मुस्लिम समूहों के बीच किसी छोटी घटना को लेकर झड़प हुई थी जिसमें तत्काल हस्तक्षेप करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुद्वारा बिलकुल सुरक्षित है और इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
बयान में कहा गया कि पाकिस्तान सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने और खासतौर पर अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।