पाकिस्तान का धर्मगुरु है भारत का मोस्टवांटेड

Webdunia
बुधवार, 21 मार्च 2018 (14:17 IST)
इस्लामाबाद। भारत का मोस्टवांटेड आतंकवादी और जमात उद दावा सरगना हाफिज मोहम्मद सईद पाकिस्तान के लिए धर्मगुरु है। पाकिस्तान ने एक बार फिर हाफिज की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी। 
 
हाफिज सईद के ही संगठन जमात उद दावा के एक नेता आमिर हमजा ने जमात उद दावा पर लिखी अपनी पुस्तक 'जेयूडी रोल अगेंस्ट टेररिज्म' में जो लिखा है उससे यही साबित होता है कि पाकिस्तान में सत्ता और शीर्ष पदों पर बैठे लोग किस तरह हाफिज सईद का समर्थन करते हैं। 
 
हमजा ने अपनी पुस्तक के हवाले से बताया है कि किस तरह पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर जांजुआ ने भी हाफिज की तारीफ की है। लाहौर के एक होटल में इस पुस्तक का विमोचन करते हुए आमिर हमजा ने कहा कि हमारे नेता हाफिज सईद पाकिस्तान के इकलौते धार्मिक गुरू हैं, जिन्होंने देश के अंदर और बाहर आतंकवाद की आलोचना की है।
 
हमजा ने आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के कार्यों की तारीफ़ करते हुए कहा कि जमात आतंकवाद के खिलाफ काम करता है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ समेत कई राजनेताओं ने पत्र लिखकर हाफिज के काम की तारीफ भी की है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख