इस बैठक में अमेरिका द्वारा प्रायोजित उस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा, जिसमें पाकिस्तान का नाम आतंकवाद का वित्त पोषण रोकने में विफल रहने वाले देशों की सूची में डालने की बात है। पाकिस्तान के पंजाब सूबे के कानून मंत्री राणा सनाउल्ला ने कहा कि गृह मंत्रालय ने इस सप्ताह जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत के खिलाफ अधिसूचना जारी की है।
सनाउल्ला ने रायटर को बताया, हमें गृह मंत्रालय से हिदायत मिली है और उसके अनुसार हाफिज सईद और उसके जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत जैसे धर्मार्थ संगठनों के पाकिस्तान में संचालन पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि निर्देशों के अनुसार, हमने जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत से जुड़ी सभी सुविधाओं, कार्यालयों, स्कूलों, दवाखानों पर नियंत्रण लेने का कार्य शुरू किया जा चुका है। (वार्ता)