फिर पलटे ट्रंप, पाकिस्तान को 2160 करोड़ की मदद...

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (08:08 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अक्टूबर से शुरू होने वाले वित्त वर्ष 2019 के लिए 40 खरब डॉलर का वार्षिक बजट पेश किया। बजट में पाकिस्तान के लिए 25.6 करोड़ डॉलर (1645 करोड़ रुपए) की असैन्य मदद एवं आठ करोड़ डॉलर (514 करोड़ रुपए) की सैन्य मदद का प्रस्ताव दिया गया है। इस तरह अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान के लिए लगभग 2160 करोड़ रुपए की सहायता का प्रस्ताव रखा है। 
 
पाकिस्तान को मदद के प्रस्ताव से कुछ हफ्ते पहले ट्रंप प्रशासन ने अपनी जमीं से काम कर रहे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई ना करने के लिए पाकिस्तान को मिलने वाली करीब दो अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता पर रोक लगा दी थी। तब व्हाइट हाउस ने कहा था कि आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने पर वह रोक हटाने पर विचार करेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी