लाहौर। आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा प्रमुख हाफिज सईद ने शनिवार को पाकिस्तान सरकार से मांग की कि हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के मद्देनजर वह भारत के साथ विदेशी और व्यापारिक संबंधों पर तत्काल रोक लगा दे।
हाफिज ने यहां चाउबुर्जी स्थित जमात उद दावा मुख्यालय में कहा, हमें भारत के साथ आलू और प्याज का व्यापार नहीं चाहिए। लश्करे तैयबा संस्थापक ने कहा, पाकिस्तान को भारत से अपने उच्चायुक्त वापस बुला लेने चाहिए और उसके उच्चायुक्त को इस्लामाबाद से निष्कासित कर देना चाहिए। उसने यह दावा किया कि पाकिस्तान कश्मीरियों का समर्थक है और यह भाव कश्मीरियों को बढ़ावा देगा।
सईद के सिर पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है। उसने कहा, पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए, क्योंकि कश्मीर में व्यक्तियों के मारे जाने से पाकिस्तान के लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। (भाषा)