इराकी प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर पर गोली चलाई गई

बुधवार, 30 दिसंबर 2015 (15:22 IST)
दुबई। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी के हेलीकॉप्टर पर रविवार को अनवर प्रांत की राजधानी रमादी में गोलीबारी की गई किंतु छोटे अस्त्र से दागे गए गोले लंबी रेंज के कारण अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके और हेलीकॉप्टर को कोई क्षति नहीं पहुंची।

अल जजीरा की खबर के अनुसार इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने गोली काफी दूर से चलाई थी और वह अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। इससे प्रधानमंत्री को कोई चोट नहीं आई और वे सुरक्षित बच गए। उनका हेलीकॉप्टर भी जमीन पर सुरक्षित उतर गया।

प्रधानमंत्री अबादी रमादी को इस्लामिक स्टेट से मुक्त कराए जाने और वहां राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के बाद शहर के निरीक्षण के लिए गए थे। रमादी पर सेना के कब्जे के बावजूद वहां इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी की उपस्थिति अभी भी है जिन्होंने हेलीकॉप्टर पर हमले का प्रयास किया।

प्रधानमंत्री ने शहर पर कब्जा के लिए अपने सैनिकों को बधाई दी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें