इराक के प्रधानमंत्री अबादी ने रमादी में झंडा फहराया

बुधवार, 30 दिसंबर 2015 (10:34 IST)
बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने अनवर प्रान्त की राजधानी रमादी शहर पर सेना की ओर से दोबारा कब्जा करने के बाद यहां झंडा फहराया है।
      
अबादी मंगलवार को यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचे। उन्होंने रमादी के गवर्नर तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया। वह यहां केन्द्रीय सरकार के प्रशासनिक परिसर में सेना के जवानों से मुलाकात की तथा झंडा फहराया।
     
उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने रमादी दौरे की घोषणा की तथा आईएस को इस शहर से खदेड़ने और सेना की कामयाबी के लिए बुधवार को राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की।
      
रक्षा सूत्रों ने बताया कि अबादी के दौरे के दौरान उनसे करीब 500 मीटर की दूरी पर तीन मोर्टार दागे गए। हालांकि इससे प्रधानमंत्री को कोई खतरा नहीं पहुंचा लेकिन वह तत्काल इस इलाके से चले गए।
          
आईएस ने रमादी पर इस वर्ष मई में कब्जा किया था और अब इराक की सेना ने उसे इस शहर से खदेड़कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। (वार्ता))

वेबदुनिया पर पढ़ें