इजराइल का लेबनान पर बड़ा हमला, हिजबुल्ला का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील ढेर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (10:50 IST)
Hezbollah commander Ibrahim Aqeel dead: इजराइल लड़ाकू विमानों से दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के गढ़ों पर भीषण हवाई हमले कर रहा है। इन हमलों के बाद हिजबुल्लाह की टॉप यूनिट का कमांडर इब्राहिम अकील (Ibrahim Aqeel) भी मारा गया है। अकील पर 1983 में अमेरिकी दूतावास पर हमले का आरोप था और उस पर अमेरिका में भारी इनाम भी रखा गया था।

ALSO READ: क्या है इजराइल की यूनिट-8200 जिसने लेबनान में बिछा दीं लाशें ही लाशें?
 
इजराइल के लड़ाकू विमान दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह के गढ़ों पर लगातार हवाई हमले कर रहे हैं। इन हमलों में हिजबुल्लाह की टॉप यूनिट का कमांडर इब्राहिम अकील भी मारा गया है। अकील 1983 में अमेरिकी दूतावास पर हमले का आरोपी था जिस पर अमेरिका में भारी इनाम भी रखा था।

ALSO READ: Air Strike : इजराइल की गाजा पर एयरस्ट्राइक, 6 UN कर्मियों समेत 34 की मौत, सीरिया में घुसकर ईरानी अफसरों को उठा ले गई कमांडो फोर्स
 
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच खूनी संघर्ष लगातार बढ़ रहा है। इजराइल ने शुक्रवार को बताया कि उसने हिजबुल्लाह की टॉप यूनिट  के कमांडर को मार गिराया है। एएफपी की खबर के मुताबिक लेबनानी अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में 12 लोग मारे गए और दर्जनों लोग बेरूत में घायल हो गए हैं।

ALSO READ: Israel और Hezbollah के बीच युद्ध तेज, 320 ड्रोन हमले के जवाब में इजराइल की 100 से ज्यादा ठिकानों पर एयरस्ट्राइक
 
1983 में बेरूत में अमेरिकी दूतावास पर बमबारी में शामिल होने के लिए अमेरिका द्वारा वांछित इब्राहिम अकील ईरान समर्थित आतंकवादी ग्रुन की टॉप राडवान यूनिट का टॉप कमांडर था। गत 8 अक्टूबर 2023 को लेबनान-इजराइल सीमा पर तनाव एक बार फिर से तब बढ़ गया था, जब हिज्बुल्लाह ने फिलिस्तीनी ग्रुप हमास के 1 दिन पहले इजराइल पर किए गए हमले का समर्थन किया था।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी