क्लिंटन ने ‘बंदूक नीति’ पर सैंडर्स पर साधा निशाना

सोमवार, 18 जनवरी 2016 (12:21 IST)
चार्ल्सटन। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपनी पार्टी के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स पर बंदूक को नियंत्रित करने के लिए ढीला रवैया रखने का आरोप लगाया है।


जनमत संग्रह (ओपिनियन पोल) में सैंडर्स की बढ़ती लोकप्रियता के बीच चार्ल्सटन में सोमवार को हुई बहस के दौरान हिलेरी ने सैंडर्स के उस बयान का स्वागत किया जिसमें उन्होंने बंदूक लॉबी कमजोर करने के लिए कानून बनाने की बात कही थी।

हालांकि क्लिंटन ने उनके मंसूबों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सैंडर्स का पिछला रिकॉर्ड देखें तो वे बंदूक लॉबी का समर्थन करने वाले नेशनल राइफल एसोसिएशन (एनआरए) की मांगों के प्रति उदार रवैया रखते हैं।

क्लिंटन ने कहा कि उन्होंने बंदूकों के राष्ट्रीय पार्कों, एमट्रैक (रेल गाड़ियों) में ले जाने के लिए मतदान कि तथा उस अनुसंधान के खिलाफ भी मतदान किया था जिसमें लोगों की जान बचाने के तरीकों पर विचार किया जा रहा था। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे देश में बंदूक हिंसा में हर दिन 90 लोग मरते हैं।

क्लिंटन के आरोपों का जवाब देते हुए सैंडर्स ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें पता है कि वे बनावटी बातें कर रही हैं। सैंडर्स ने उम्मीद जताई कि वे अफ्रीकन-अमेरिकन मतदाताओं को लुभाने में कामयाब रहेंगे। जब उन्होंने अपना चुनाव प्रचार शुरू किया था उस समय क्लिंटन उनसे 50 प्रतिशत आगे थीं।

उन्होंने कहा कि आयोवा व न्यू हैम्पशायर जैसे राज्यों में हम दोनों एक-दूसरे के निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहेंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी के दोनों उम्मीदवारों ने एक-दूसरे पर हथियार, हेल्थ केयर और आर्थिक मुद्दों पर तीखा हमला किया है। इस दौरान सैंडर्स की लोकप्रियता तेजी की बढ़ रही है और वे क्लिंटन को चुनौती दे रहे है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें