आठ नंवबर को हुए चुनाव के पूर्व एक एक फोटो लीक हो गया जिसका कैप्शन 'मैडम प्रेसीडेंट' था। न्यूज़वीक ने जल्दी ही इस मुद्दे से खुद को दूर रखा और स्पष्टीकरण दिया कि न्यूज़वीक लाइसेंस के तहत यह टॉपिक्स मीडिया द्वारा प्रकाशित किया गया था। ट्वीटर पर भी कहा गया कि 'प्रेसिडेंट ट्रम्प' का संस्करण भी डिजाइन कर लिया गया था।